Friday, May 8, 2015

तुमको ढूँढ़ती हूँ मैं

नाम बदले जा रहे हैं शहरों के
गलियों के, सड़कों के, योजनाओं के
वो जो तुम्हारा लम्बा सा नाम  था (जिसे तुम बासी कहते थे),
क्या बदल चुके हो तुम?
उस नाम का कोई मिलता नहीं

कहते हैं शहर का चेहरा बदल रहा है
परिपक्व हो रहा है ये
नए फ्लाई-ओवर्स की लकीरें
नए अपार्टमेंट्स के धब्बे
नज़र आने लगे हैं
तुम्हारा भी चेहरा, कुछ तो बदला होगा मान के चलती हूँ

 इस शहर के शोर के बीच
इस बहुमंजिला के सन्नाटे में
करोड़ों पदचापों में
कहाँ है? वो, जो कभी न गुमने वाली
कभी न बदलने वाली आवाज़ थी तुम्हारी

तुमको ढूँढ़ती हूँ मैं

खुद को ढूँढती हूँ मैं

(गुलज़ार के "नाम ग़ुम जाएगा" से प्रेरित )

No comments:

Post a Comment